दरवाजा और खिड़की की माप
@सभी दरवाजो का नंबर फोटो मे लिखा है उसकी साइज की माप नीचे है -------
1- द1= ५ फुट चौड़ा और ७ फुट ऊंचा
2- द९ तथा द१०= ३ फुट चौड़ा और साढ़े ६ फुट ऊंचा
[द९ तथा द१०-दोनों दक्षिणी बेडरूम तथा मध्य बेडरूम मे बाथरूम के दरवाजे है]
3- द२, द३, द४, द५, द६, द७, द८ और द११ का साइज एक समान =साढ़े ३ फुट चौड़ा और साढ़े ६ फुट ऊंचा
सभी दरवाजो का यह डोर साइज है,किनारे पर फ्रेम अलग से है जो वह का मिस्त्री बता देगा ।
@ सभी खिड़कियों का नंबर फोटो मे लिखा है उसकी साइज की माप नीचे है—
1. खि१ तथा खि१० =७फुट चौड़ाई और साढ़े ४फुट ऊंचाई
2. खि६ तथा खि७ =साढ़े २फुट चौड़ाई और ३फुट ऊंचाई
[बाथरूम की खिड़किया]
3. खि२, खि३, खि४, खि५, खि८ तथा खि९ = ६फुट चौड़ाई और साढ़े ४फुट ऊंचाई
सभी खिड़कियों का यह फ्रेमसहित साइज है,जिसको वहा का मिस्त्री बता देगा की पल्ला एक-दो-एक का या दो-दो का अच्छा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें