आपके और आपके सभी स्वजनों को दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाये --शुभाकांक्षी -डा राज बहादुर
सिंह- कल्याण
मेरे पूज्य बाबा, साहसी-शक्तिशाली-मेधावी-संत पुरुष स्व. ठाकुर महंगू धनरूप सिंह जी "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी" (कुटी)के हाथो से अत्यंत प्रतिकूल परिस्थितियों में फिर से निर्मित(१९४२ में अंग्रेजो द्वारा घर जलाये जाने के कारण)यह कुटी(घर) मेरा जन्म स्थान है. उनकी साधना से यहाँ का कण कण पवित्र व पूजनीय है. अति हरि कृपा जाहि पर होई. पाऊ देई एहि मारग सोई. Dr. R. B. Singh, Village-Belsani,P.O.-Khaparaha Bajar Distt. Jaunpur (U.P.) INDIA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें